आगरा। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गुरुवार को दस हजार का इनामी पकड़ा है, उसके ऊपर दस मुकदमे दर्ज थे।
इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अंकुश निवासी रहनकला, एत्मादपुर के ऊपर चार मुकदमे दर्ज थे। इनमें लूट के दो मुकदमे थे। अंकुश के खिलाफ गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उसे पकड़ लिया गया है।