आगरा। खेरागढ़ का रहने वाला एक व्यक्ति पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पहुंचा कि उसकी पत्नी के साथ में मारपीट की गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है, जब पुलिस आयुक्त ने थाने में फोन किया तो पता चला कि जो शिकायत करने आया है उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। वह दूसरे मुकदमे में वांछित है। पुलिस आयुक्त ने उसे वहीं से गिरफ्तार करा दिया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और वह जेल चला गया।
पटपड़गंज का रहने वाला बिरजो उर्फ ब्रजेश अपनी पत्नी से मारपीट की शिकायत लेकर आया था, जबकि दो दिन पहले उसके खिलाफ महिला से मारपीट करने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व में भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हो चुका है, जिसमें उसे कोर्ट से स्टे मिल गया था। दूसरे मुकदमे में वह वांछित था। वादी को फंसाने के लिए वह उस पर फर्जी मारपीट करने का आरोप लगा रहा था। आरोपी की शिकायत सुनकर पुलिस कमिश्नर ने थाना खेरागढ़ को फोन लगाकर मामले की जानकारी ली तो उसकी पोल खुल गई।