आगरा। इरारत नगर थाना पुलिस के द्वारा गैंगस्टर में वांछित चल रहे एक आरोपी को पकड़ा गया है। वह बहुत ही शातिर था।
शिव कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह चोरी करने में माहिर है। नवागत इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने उसे पकड़ना चुनौती के रूप में लिया था। शनिवार को वह क्षेत्र में ही आया हुआ था। मुखबिर के द्वारा इंस्पेक्टर को सूचना दी गई कि अगर पुलिस जल्दी करे तो उसे पकड़ कर सकती है। इंस्पेक्टर ने उसे घर पर पहुंचकर पकड़ लिया।