आगरा। एत्माद्दौला थाना पुलिस ने 10 हजार का इनामी पकड़ा है। वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था।
इंस्पेक्टर राजकुमार के द्वारा वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे बंटू पुत्र तोताराम को पकड़ने के लिए वह लंबे समय से लगे हुए थे। बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि वह क्षेत्र में आया हुआ है।इंस्पेक्टर के द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। वह पूर्व में कई लूट भी कर चुका है।