आगरा। एत्मादपुर में करोड़ों रुपये की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने के मामले में वांछित चल रही 25 हजार रुपए की इनामी महिला को एसओजी और थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला के पास से करीब 11 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
24 दिसंबर को कृष्णा तोमर ने एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कृष्णा ने कहा था कि उनकी पैतृक जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि नीलम गर्ग पत्नी कुलदीप गर्ग निवासी बरन फरार चल रही थी, उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित और इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह ने मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पास से करीब 11 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। अभी तक पुलिस ने एक करोड़ 16 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित की भी पीठ थपथपाई। महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सचिन धामा, ललित कुमार, विवेक कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र दुबे, विपिन कुमार, मुकुल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, राकुल, आमिर, मानवेंद्र उपाध्याय, सुमित औसान आदि शामिल रहे।