आगरा। जगनेर में बुधवार दोपहर को एक किसान की गेहूं की फसल के ऊपर एचटी लाइन गिर गई। इस वजह से पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है
गंगापुर में किसान रामसहाय ने लाखन शर्मा से खेत बटाई पर लेकर गेंहू की बुआई की है। बुधवार दोपहर उनके गेंहू के खेत से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे खेत में आग लग गई। फसल पकी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक दो बीघा फसल जलकर राख हो गई।