आगरा। अछनेरा में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे निकल आए। बीच-बचाव करने के लिए आई एक महिला को भी लोगों ने नहीं छोड़ा, उसके साथ में जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट की गई। मामले में वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एससी-एसटी सहित गंभीर धाराओं में आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव नगला हटी में तीन जनवरी को जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। गांव की ही रहने वाली उर्मिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसकी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी गई थी। वह थाने में भी शिकायत करने के लिए गई थी लेकिन उसे दुत्कार कर भगा दिया गया। शनिवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के डर से थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विजय और कमलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।