आगरा। लखनऊ के एक युवक और गाजियाबाद की युवती ने ताज नगरी की रहने वाली एक युवती को टेंडर दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपये ठग लिए हैं। आरोपी युवक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव पद पर तैनात बताया था।
ताजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली नेहा बालियान का आरोप है कि उससे लखनऊ के पंकज गुप्ता और गाजियाबाद की नीतू राणा ने बाल विकास और आशा कार्यकर्ता का टेंडर दिलाने का झांसा देकर 6 लाख नगद और आठ लाख के चेक ले लिए। टेंडर नहीं मिलने पर जब रकम वापस करने की बात कही तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। ताजगंज थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।