आगरा। खंदौली में एक महिला के साथ छेड़छाड़ हुई। महिला के ससुर का आरोप है कि जब वह थाने में शिकायत करने पहुंचे तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे महिला तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर डीसीपी और एसीपी फोर्स के साथ मौजूद हैं। महिला के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।साथ ही जिस दरोगा पर आरोप है कि उसने सुनवाई नहीं की उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नगला बट्टू में सूरज बाबू उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा गुजरात में नौकरी करता है उनकी पत्नी और बच्चा गांव में ही रहते हैं। सूरज बाबू बुधवार शाम को किसी काम से काम से बाहर गए थे। जब वह लौटकर आ रहे थे तो उन्होंने बहू को मंदिर पर किसी जरूरी काम से मिलने के लिए कहा था। आरोप है कि बहू मंदिर पर खड़ी हुई थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर वह उसे खींचकर ले जाने लगा। बहू ने जब यह बात उन्हें बताई तो उन्होंने कहा कि रात बहुत हो गई है गुरुवार सुबह थाने में शिकायत करने चलेंगे। गुरुवार सुबह वह उसे लेकर थाने पहुंचे। वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थोड़ी देर बाद वह क्षेत्र के कई लोगों के साथ दोबारा थाने पहुंचे। आरोप है कि वहां मौजूद दरोगा अर्जुन सिंह ने उन्हें फटकार कर थाने से भगा दिया। सुनवाई नहीं होने पर महिला तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पर इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। डीसीपी सत्यजीत गुप्ता और एसीपी एत्मादपुर रवि गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। डीसीपी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि तत्काल प्रभाव से दरोगा अर्जुन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।