आगरा। ताजमहल के अतिसुरक्षित क्षेत्र में स्थित मस्जिद में रविवार को दुष्कर्म के बाद पत्थर से चेहरा कुचलकर युवती की हत्या कर दी गई। युवती का अर्धनग्न शव मस्जिद में ही पड़ा मिला। बाहर से ताला लगा था। पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
ताजमहल के नगला पैमा बैरियर से महज सौ मीटर की दूरी पर लकड़हारा मस्जिद है। इसमें इमाम अली मोहम्मद पांचों वक्त की नमाज पढ़ाते हैं। सुबह- शाम छह से सात नमाजी नमाज पढ़ने आते हैं। दोपहर में संख्या कम रहती है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे मस्जिद अहमद बुखारी के पास रहने वाले आसिफ नमाज पढ़ने पहुंचे। मस्जिद में दिन में कोई नहीं रहता है। मस्जिद परिसर से ताला लगातार चाबी रोशनदान पर रख दी जाती है। जबकि बाउंड्रीवाल के लोहे के गेट की कुंडी बाहर से बंद रहती है। आसिफ ने बाहर से कुंडी खोल ली, लेकिन अंदर से गेट बंद था। उन्होंने बाउंड्रीवाल से झांककर देखा तो मस्जिद में पंखे चलते हुए दिखे। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे में वे बाउंड्रीवाल से कूदकर अंदर पहुंचे। जंगले से देखा तो मस्जिद में फर्श पर युवती का लहूलुहान अर्धनग्न शव पड़ा दिखा। चेहरे पर भारी पत्थर पड़ा था। आसिफ शोर मचाते हुए बाहर निकले और इसके बाद बैरियर पर जाकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही यूपी 112 पर भी सूचना दे दी। थोड़ी देर में ही ताजगंज थाने से पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर ताजगंज पहुंच गए। उन्होंने ताला खोलकर शव बाहर निकाला।डीसीपी सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंच गए। डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।