आगरा। ताजगंज के एक होटल में सोमवार को हॉकी खिलाड़ी का शव मिला। बेटी की मौत की सूचना पर परिजन दौड़ते हुए होटल में आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सदर की रहने वाली एक युवती ने रविवार को फतेहाबाद रोड पर एक होटल में कमरा लिया था। सोमवार को दोपहर में चेक आउट के समय जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने आवाज लगाना शुरू किया। अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आने पर स्टाफ ने खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे के अंदर युवती का शव फंदे पर लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्टाफ से बात की तो पता चला की युवती से मिलने के लिए रात को एक युवक आया था। उसने खाना भी आर्डर किया था। पुलिस को युवती के फोन में ऑडियो कॉल और चैट भी मिली है। पुलिस इसी के आधार पर आरोपी युवक को खोज रही है।