आगरा। एक हार्ट सेंटर पर काम करने वाली युवती के साथ फार्मेसी पर काम करने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। लोहामंडी थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती मधुबन प्लाजा में एक हार्ट सेंटर पर काम करती है। बराबर में ही शिवांग फार्मेसी पर काम करने वाले सत्यम गुप्ता ने युवती से धीरे-धीरे दोस्ती की। दोस्ती के बाद उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती का आरोप है कि उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब वह उससे शादी करने के लिए मना कर रहा है। शुक्रवार को युवती रोते हुए लोहा मंडी थाने में पहुंची। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे को पूरी घटना बताई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।