आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया। शव के पास में एक मासूम बच्ची रो रही थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात तक शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे।
राहगीरों ने दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला कौन है, कहां की रहने वाली है, रेलवे स्टेशन के पास कैसे आई, इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।