आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने घर के दरवाजे बैठकर बड़ी आराम से नशीले पदार्थ की बिक्री कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और पैसे बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कस्बा एत्मादपुर में एक युवक व एक महिला अपने घर के दरवाजे पर बैठे दीपावली के अवसर पर कुछ नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। थाना प्रभारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने ओमवती पत्नी हरिमोहन उर्फ टुण्डा बघेल को 1500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ और 2,34,000 के साथ रंगे हाथ पकड़ा।