आगरा। पड़ोसी से परेशान एक महिला ने खेरागढ़ उपजिलाधिकारी कार्यालय में डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहां तैनात होमगार्ड ने महिला को बचा लिया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।
महिला का आरोप था कि उसके पड़ोसी मकान नहीं बनने दे रहे हैं। झगड़ा करते हैं और उसकी दीवार को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षियों के विरुद्ध कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन विपक्षियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को भी उन्हीं की शिकायत लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंची थी। ठोस कार्रवाई न होने से आहत कार्यालय से बाहर निकलते ही अपने ऊपर डीजल उड़ेल लिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से बोतल और थैला छीन लिया। शोर सुनकर एसडीएम, तहसीलदार दौड़कर कार्यालय से बाहर निकले। उन्होंने महिला को समझा बुझा कर शांत किया।