आगरा। अछनेरा में होली पर शराब के ठेके की बंदी के दौरान ठेका खुला था। जब पुलिस उसे बंद कराने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद महिलाओं ने हमला बोल दिया। हमले में दरोगा घायल हुआ है।
गांव बबरौद में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान रनवीर सिंह के मकान में स्थित है। रनवीर ही सेल्समैन है। होली पर बंदी के बाद भी उसने दुकान खोल रखी थी। इस बात की सूचना पुलिस को मिल गई। वहां जब ठेके को बंद कराने के लिए पुलिस पहुंची तो गुड्डी देवी और परिवार की अन्य महिलाओं ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर भी फेंके। हमले में दरोगा रज्जन बाबू घायल हो गए।