आगरा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, अकादमिक और प्रशासनिक विकास केंद्र (एआईयू-डीईआईएएडीसी) के तत्वावधान में जंतु विज्ञान विभाग में ‘जैविक प्रणालियों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव’ पर 6 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
सोमवार को कार्यशाला के उदघाट्न सत्र में आमंत्रित वक्ता प्रो. सीआर बाबू सीएमईडीई (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने पारिस्थितिकी तंत्र, मानव स्वास्थ्य और जैव विविधता सहित विभिन्न जीवन प्रणालियों पर जलवायु परिवर्तन के गहरे प्रभावों पर विस्तृत रूप से अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रो. आरजे राव ने जैव विविधता पर जलवायु परिवर्तन के संभावित प्रभाव पर अपने विचार रखे।
देश भर से 90 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपने पोस्टर प्रदर्शन अथवा अन्य गतिविधियों के माध्यम से कार्यशाला में जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है। कार्यशाला के दौरान डीईआई के निदेशक प्रो. सी पटवर्धन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में संयोजक व विभागाध्यक्ष प्रो. संत प्रकाश, आयोजन समिति के सदस्य प्रो. अलका प्रकाश, प्रो. शब्द प्रीत, डॉ. रेशमा भटनागर, डॉ. ललित मोहन, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. श्रुति शर्मा एवं डॉ. निकिता शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यशाला संचालन डॉ. रेशमा भटनागर द्वारा किया गया। कार्यशाला के आयोजन में एआईयू-डीईआई-एएडीसी की नोडल अधिकारी प्रो. ज्योति गोगिया का भी योगदान रहा।