आगरा। एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पति उसे बात बात में ताने देता है। कहता है कि तू मेरे मैच की नहीं है। बाहर घुमाने भी नहीं ले जाता है। अब उसने अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में मुझे छोड़ दिया है।
सदर की रहने वाली महिला की शादी चार साल पहले गुजरात के एक युवक से हुई थी। पिता ने पैसा भी काफी खर्च किया था। महिला का आरोप है कि पति उससे कहता है कि तू मेरे लायक नहीं है। तेरी वजह से मेरी गर्लफ्रेंड भी मुझसे नाराज हो जाती है। महिला का यह भी आरोप है कि पति ने उससे शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए हैं। वही खर्च के लिए रुपए मांगने पर उसके साथ में कई बार मारपीट की है। मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।