आगरा। सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने अपने पिता को आई लव यू पापा का मैसेज करने के बाद बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर में कोहराम मचा हुआ है।
शास्त्रीपुरम हाइटस में विशाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक फैक्ट्री में काम करते हैं। बेटा तेजस 12वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार शाम को तेजस घर से कोचिंग की बात कहकर निकला था। रात में 9:00 बजे उसने अपने पिता के मोबाइल पर एक मैसेज किया जिसमें लिखा था पापा आई लव यू। यह मैसेज देखने के बाद परिजनों को उसकी चिंता हो गई। वह उसे खोजने में जुट गए। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।