आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में आज नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त कर ली गई है। युवक की मौत का कारण अज्ञात है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
शंकरगढ़ की पुलिया के पास में नाली में एक युवक का शव पड़ा था। राहगीरों ने शव को देखा तो वह दहशत में आ गए। मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिरोही फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त लवकुश निवासी जोगीपाड़ा के रूप में हुई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।