आगरा। सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह खेत में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देख लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रोहता गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे गुरुवार सुबह करीब सात बजे स्थानीय निवासी हरिओम रावत पशुओं का गोबर डालने के लिए गए थे। उन्होंने देखा एक खेत में खून से लथपथ हालत में युवक का शव पड़ा था। मृतक युवक के सिर में चोट के निशान थे। युवक के सिर से खून निकल रहा था। उन्होंने स्थानीय लोगों को सूचना दी। हत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी बेरी शाला थाना मलपुरा के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि जितेंद्र की कोलक्खा देवरी रोड़ स्थित एक इलेक्ट्रिक मशीनों की रिपेयरिंग करने की दुकान थी। जितेंद्र अपने घर से दुकान के लिए कल निकला था। देर शाम घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। सुबह पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उसका शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला है। जितेंद्र के तीन बच्चे हैं। जितेंद्र की शादी करीब 16 साल पूर्व हुई थी।