एटा। समाजसेवी जहीर अहमद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सपा जिलाध्यक्ष परवेज़ जुवेरी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
दो दिन पहले बसपा छोड़ने के बाद जहीर अहमद ने राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात की थी। जिला अध्यक्ष परवेज़ जुवेरी व सपा नेता इंजी. नूर मोहम्मद ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव से उनकी मुलाकात कराई थी। प्रो. रामगोपाल यादव से मुलाकात के बाद आज उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।