आगरा। खंदौली पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा है। इनमें से एक शातिर लुटेरा राजा बाबू भी शामिल है। वह हाथरस, गाजियाबाद, अलीगढ़ कई शहरों में लूट और मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दे चुका है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खंदौली क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यक्ति से 15 हजार की लूट हुई थी। वहीं कई लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी होने की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
लूट और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिरों के क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को पकड़ लिया। इनके नाम अग्रसेन, सोनू और राजा बाबू हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल और लूट के 15 हजार बरामद किए हैं। इनके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
एसएसपी ने राजा बाबू के बारे में बताया कि वह शातिर लुटेरा है। एसएसपी ने बताया कि गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।