आगरा। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण कर रखा था। पुलिस ने पटाखों को जप्त करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर कोतवाली सुभाष चंद्र पांडे को सूचना मिली थी कि एक तीन मंजिला बिल्डिंग में कुछ व्यक्ति अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण किए हुए हैं। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो 1000 किलो आतिशबाजी मिली। पुलिस ने मौके से सोनू, मोनू, नीशू, भरत सिंह, बादल सिंह को पकड़ा है। लविश अग्रवाल मौके से फरार हो गए।