आगरा। ताजगंज में गुलाल लगाने गए युवक का मौसेरे भाइयों ने बंधक बनाकर गला काट दिया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अरुण पुत्र अशोक मोहल्ले में रहने वाले मौसेरे भाई धीरज के यहां होली खेलने गया था। भाई विकास ने बताया कि, अरुण के साथ वह अपनी पत्नी अंजू और बड़े भाई की पत्नी रेखा को भी लेकर गया था। वह मौसेरे भाइयों को गुलाल लगाकर चला आया। भाई अरुण और परिवार की दोनों महिलाएं वहां रह गई थीं। विकास का आरोप है कि मौसेरे भाई धीरज और देव अरुण को बहाने से कमरे के अंदर ले गए। वहां उसे बंधक बना धारदार हथियार से गला काट दिया।