आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास के किनारे गांव महुअर के पास स्थित एक खेत में शनिवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसीपी अछनेरा फोर्स के साथ पहुंच गईं।
महुअर निवासी लोटन राजपूत ने खेत में तोरई की फसल की है। शनिवार सुबह सात बजे वह तोरई तोड़ने के लिए मजदूरों के साथ पहुंचे। सुबह उन्हें बाइक नंबर यूपी 80 डीएफ 9274 मिली। दोपहर साढ़े 12 बजे तोरई तोड़ते समय बाइक से थोड़ी दूर एक शव पड़ा मिला। यह देख उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की पीठ पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। सूचना पर एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही एवं इंस्पेक्टर किरावली ज्ञानेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही का कहना है कि मृतक की शिनाख्त छोटू 25 वर्ष पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला उमराव ग्राम पंचायत कोरई थाना किरावली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।