आगरा। एसटीएफ और छत्ता पुलिस ने तीन लोगों को कई किलो नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत करीब 95 लाख रुपए है।
एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव ने बताया कि एसटीएफ कानपुर यूनिट को सूचना मिली थी कि दो लोग नेपाल से नशीला पदार्थ लेकर आगरा जा रहे हैं। आगरा में वाटर वर्क्स पर वह उसकी बिक्री करेंगे। एसटीएफ ने छत्ता थाने के इंस्पेक्टर शेर सिंह और जीवनी मंडी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान के सहयोग से बेचने वाले दोनों व्यक्ति और खरीदने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। बस में दोनों लोग बैग में 19 किलो नशीला पदार्थ रखकर लाए थे। वह दोनों बिहार के रहने वाले हैं। इनके नाम कृष्णा और आदित्य हैं। वाटर बॉक्स पर जिसको वह नशीले पदार्थ की बिक्री करने आए थे उसका नाम इंतजार निवासी फिरोजाबाद है। एसपी प्रोटोकॉल ने बताया कि पकड़े गए माल की कीमत करीब 95 लाख रुपए है।