आगरा। नोएडा के परी चौक से बिल्डर की कार को लूटकर बदमाशों ने एक्सप्रेसवे पर दौड़ा दिया। लूट की सूचना पर सभी जगह चेकिंग शुरू कर दी गई। खंदौली पुलिस को कार नजर आने पर पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकामयाब रही। कार रोकने का प्रयास कर रहा एक पुलिसकर्मी तो घायल हो गया। तेजी से गाड़ी को दौड़ता देख पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आगे जाकर कार जाम में फस गई। जाम लगा देख बदमाश गाड़ी में से निकल कर दौड़े। राहगीरों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
परी चौक में एक बिल्डर के आफिस का ताला तोड़कर वहां से दो बदमाशों ने गाडी को लूट लिया। गाड़ी को लेकर बदमाश नोएडा एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। खंदौली पुलिस सूचना मिलते ही अलर्ट हो गई। चेकिंग शुरू कर दी गई। एक्सप्रेसवे से उतरते समय टोल प्लाजा के पास पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की। सिपाही दिनेश ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने गाड़ी की गति तेज कर दी जिससे सिपाही घायल हो गया। तेज गति से चल रही गाड़ी के कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गए। गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी तो वह जाम में फंस गई। इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया जबकि दूसरे को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम धीरज निवासी कानपुर बताया जबकि फरार बदमाश का नाम गौरव निवासी इटावा है।
एत्माउद्दौला में पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर में चोरी करने वाले चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।...