आगरा। थाना एत्माउद्दौला के बजरंग नगर में बने लोकोपायलेट के मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। चोर घर से कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी होने पर लोकोपायलट के माता पिता आ गए। महिला ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना देवी का बजरंग नगर फाउंड्री नगर में घर है, उनका बेटा रेलवे में लोकोपायलेट है। दो दिन पूर्व मीना देवी और उनके पति रिश्तेदारी में गए थे और उनका बेटा नौकरी पर था। बुधवार को पड़ोसी ने घर का टट्टर टूटे होने की जानकारी दी। साथ ही पास ही सीढ़ी पड़ी होने की बात बताई। वह मौके पर आए और घर मे देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से लाखों के आभूषण और नकदी के साथ ही दो सिलेंडर और कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
किरावली में मंदिर में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास
आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में सावन शुरू होते ही एक मंदिर में तोड़फोड़ कर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की...