आगरा। होली से पहले कुछ लोग शहर भर में नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे। एसएसपी के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने सभी थाना पुलिस को नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने अभियान चलाकर शहर भर में 10 लोग पकड़े। इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
शहर भर में खुलेआम कई लोग नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहे थे। किसी ने एसएसपी के पास में इस बात की वीडियो भेज दी। वीडियो देखने के बाद एसएसपी ने सभी थाना पुलिस को नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शहर भर में 10 लोग पकड़े गए हैं। इनके पास से 6 किलो से ऊपर नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। हरीपर्वत पुलिस ने भी राजेंद्र नाम का व्यक्ति से 3.5 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार ने उसे पकड़ा।