-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। आगरा कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार के चलते 56 पुलिसकर्मियों के निलंबित होने के बाद भी थाने और चौकियों पर दलाल सक्रिय हैं।लोहामंडी थाने की आलमगंज चौकी पर आरोप है कि पुलिस ने ई-रिक्शा पकड़ा। दलाल ने पुलिस के नाम पर वसूली कर ली। पीड़ित द्वारा डीसीपी से शिकायत के बाद चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है।
खातीपाड़ा की आरफा ने रिजवान मास्टर के खिलाफ वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि बेटा रईस ई-रिक्शा चलाकर परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा है। बेटे को 21 जून की रात को आलमगंज चौकी पर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। आरोप है कि चौकी से पुलिसकर्मियों ने फोन किया। रिजवान मास्टर को लेकर आने को कहा गया। रिजवान की कुछ पुलिसकर्मियों से सांठगांठ है। वह लोगों को पकड़वाने और छुड़वाने के लिए दलाली करता है। रिजवान ने बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए पांच हजार रुपये मांगे। बेटे की दिन भर की कमाई के डेढ हजार रुपये देने के बाद उसे छोड़ दिया। रिजवान ने अगले दिन बाकी की रकम मांगी। बेटे को जेल भिजवाने की धमकी से डरकर मां आरफा ने रिजवान को दो हजार रुपये और दिए। पीड़िता ने दलाल द्वारा रुपये मांगने का वीडियो और आडियो रिकार्ड कर लिया। डीसीपी सिटी सूरज राय से शिकायत की थी। उनके निर्देश पर रिजवान के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।