आगरा। सात मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब अगर कोई प्रचार करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान होना है। इनमें आगरा जनपद की दोनों सीटें भी शामिल हैं। प्रदेश में जिन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होना है, उसमें सम्भल, हाथरस (अ.जा.), आगरा (अ.जा.), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ऑवला तथा बरेली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में सभी राजनैतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
मतदेय स्थलों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर रोक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है। पीठासीन अधिकारी अपने फोन को साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ संचार के लिए उपयोग कर सकेंगे।