आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त ने गणेश जी की मूर्ति को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा किया। इंस्पेक्टर ने सभी को आश्वासन दिया कि आरोपी के खलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। साथ ही उसे खोजने में भी जुटी हुई है।
लोहामंडी पुल पर एक मंदिर है। यहां पर कई देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित हैं। एक मूर्ति मंदिर के बाहर रखी हुई थी। एक सिरफिरा आया और वह मंदिर की मूर्तियों के ऊपर पत्थर फेंकने लगा। कई पत्थर चलती गाड़ियों के शीशे में भी लगे जिससे शीशे टूट गए। पत्थर से गणेश जी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता शिवम शर्मा द्वारा आरोपी माइकल के खिलाफ तहरीर दी गई है। वह मुस्लिम समाज से है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसकी गिरफ्तारी के बाद इस बात की जांच कराई जाएगी उसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।