आगरा। शुक्रवार सुबह आगरा-इटावा रेल खंड स्थित शमसाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक शराबी पटरी पर लेट गया। युवक को रेल की पटरी पर लेटा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर इंजन के नीचे फंसे युवक को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आगरा-इटावा रेल मार्ग पर शमसाबाद स्टेशन के सुढरई निवासी काली नशे में लेट गया था। इसी बीच इटावा की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने रेल पटरी पर युवक को लेटा देखा। लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाए, लेकिन युवक नहीं हटा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। तब तक इंजन का हिस्सा युवक के ऊपर से गुजर गया। युवक को फसता देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोको पायलट ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से युवक को बाहर निकाला। युवक को शमसाबाद के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा-इटावा रेल लाइन ग्राम सुढरई के पास से गुजरी है।











