आगरा। थाना एत्माउद्दौला के फाउंड्री नगर में सोमवार रात दिलदहलाने वाली घटना घटित हुई। नशे में धुत युवक ने अपनी मां और बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद वह कमरे में गया। वहां से तमंचा निकालकर अपनी मां, बहन की तरफ फायर किया। वह बच गईं तो उसने अपनी कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली चला दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से खाली खोखा, तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला है।
बैकुंठी बाग फाउंड्री नगर निवासी हरिओम पुत्र बंशीधर ( 22) पिकअप गाड़ी चलाता था। दो बहन और तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। बताया गया है कि सोमवार की रात को वह घर पर नशे में आया, उस समय घर मे उसकी मां एक बहन और भाभी मौजूद थीं। घर पर आते ही हरिओम ने मां और बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद वह कमरे में गया और वहां से उसने तमंचा निकाला। हरिओम के गुस्से को देखकर महिलाओं ने उसको कमरे में बंद करने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने गेट बंद करने की कोशिश की तो उसने गेट को पकड़ लिया और अपनी मां और बहन की तरफ दो फायर झोंक दिए लेकिन वह समय रहते बच गईं। इसके बाद हरिओम ने तमंचे को अपनी कनपटी पर लगाया और गोली चला दी। गोली दिमाग को भेदती हुई बाहर निकल गई। हरिओम जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज को सुन मौके पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से तमंचा, तीन खाली खोखे, दो बुलेट और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तमंचा और कारतूस मिले हैं।