आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत का मामला गरमाया हुआ है। मृतका के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
मृतका के भाई दुष्यंत ने पति, सास, ससुर, देवर, ननद के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वह उसकी बहन से पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। बोल रहे थे पैसे लेकर नहीं आई तो मार डालेंगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने उसे मार डाला। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की ससुराल के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। आईजी और एसएसपी ने क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर रखा है।