आगरा। कमला नगर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में डकैती डालने वाले गैंग के सरगना नरेंद्र को कोलकाता पुलिस ने पकड़ लिया है। आगरा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है। नरेंद्र के ऊपर आगरा पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। नरेंद्र के पास लूटे गए सोने में से 4.5 किलो सोना बरामद हुआ है।
गत वर्ष 17 जुलाई को मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की कमला नगर शाखा में फिरोजाबाद के हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ डकैती डालकर 19 किलोग्राम सोना लूटा था। डकैती की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था। पुलिस की एत्मादपुर में गैंग के सदस्य मनीष और निर्दोष से मुठभेड़ हो गई थी। दोनों मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके 14 लोगों को जेल भेजा। सात महीने से नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। नरेंद्र की तलाश में पुलिस एक बार उड़ीसा भी गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नरेंद्र वहां से निकल गया था। बताया जा रहा है कि नरेंद्र को कोलकाता पुलिस ने पकड़ लिया है। आगरा पुलिस उसे वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है।