आगरा। गुरुवार देर रात सदर के शहीद नगर स्थित कावेरी विहार में तीन मंजिला मकान में मंदिर में रखे पूजा के दीपक से कारपेट कारोबारी के घर में आग लग गई। आग की लपटों से बचने को कारोबारी को उनका बेटा बाहर निकाल लाया। इसके बाद वह दो मिनट की कहकर अंदर चला गया। जब वह अंदर गया तो सिलेंडर के फटने पर धमाके हो गए। इसमें कारोबारी का बेटा अंदर ही फंस गया और जलकर उसकी मौत हो गई।
शहीद नगर चौकी के पास कावेरी बिहार कॉलोनी है। यहां पर कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ रहते हैं। गुरुवार को घर पर केजी वशिष्ठ व उनका बेटा भारत वशिष्ठ अकेला था। रात करीब सवा 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कावेरी बिहार में घर में आग लग गई है। घर में एक युवक फंस गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई। घर में आग लगी थी। कारोबारी ने बताया कि आग लगने पर वह और उनका बेटा भारत घर से बाहर निकल आए। बेटा दोबारा घर में चला गया जाते समय बोला बस अभी आता हूं। जब वह अंदर गया तो घर में लगी भीषण आग से रसोई में रखा सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। इसमें आग में जलकर भरत की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को भी आग बुझाने में कई घंटे लग गए।