आगरा। गणतंत्र दिवस पर आगरा में एक सीओ, चार इंस्पेक्टर, आठ सब इंस्पेक्टर सहित 42 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए डीजी पदक दिया गया। वहीं आईजी रेंज नचिकेता झा और एसपी विजिलेंस पावर कॉरपोरेशन बबिता साहू को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया।
बुधवार को गणतंत्र दिवस पर आगरा में पदकों की बौछार हुई। पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड के दौरान सभी को पदक दिए गए। पदक पाने के बाद सभी गदगद हो गए।मुख्य आरक्षी अरुण कुमार को प्लैटिनम गोल्ड, सीओ अछनेरा महेश कुमार को सिल्वर, इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई को सिल्वर, इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह को सिल्वर, एसआई अनिल कुमार को सिल्वर, एसआई मांगेराम को सिल्वर, एसआई सचिन धामा को सिल्वर, एसआई बहादुर सिंह को सिल्वर, एसआई मोहित कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी हिर्देश कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार को सिल्वर, मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह को सिल्वर, आरक्षी ऋषि कुमार को सिल्वर, आरक्षी हरेंद्र कुमार को सिल्वर, आरक्षी रुस्तम सागर को सिल्वर आरक्षी हरिओम को सिल्वर, आरक्षी गौतम कुमार को सिल्वर, आरक्षी शुभम सारस्वत को सिल्वर, आरक्षी संगीता को सिल्वर, एलआईयू में तैनात मुख्य आरक्षी महावीर को सराहनीय सेवा चिन्ह, आरक्षी वेद प्रकाश शर्मा को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, आरक्षी जितेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा को कानपुर नगर में किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह( रजत) दिया गया। परेड के दौरान मैदान में एडीजी जोन राजीव कृष्ण, कमिश्नर अमित गुप्ता, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार, एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सत्यनारायण, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अर्चना सिंह, सीओ दीक्षा सिंह आदि मौजूद रहीं।