आगरा। एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के नए प्रेमी को सबक सिखाने को उसके भतीजे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने अपहृत बच्चे को मथुरा जिले से 12 घंटे में बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस उप आयुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि टेढ़ी बगिया के रहने वाले मुरारी का पांच साल का बेटा पुनीत गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर होने पर वह घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने पहुंचे। बच्चा गायब था। खोजबीन में पता चला कि कछपुरा का रहने वाला भूपेंद्र मासूम पुनीत को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। इंस्पेक्टर राजकुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की तो वह मथुरा जिले की निकली। तत्काल एक टीम मथुरा रवाना हुई। पुलिस ने अपहर्ता को मथुरा से रात में आरोपी को दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी एक प्रेमिका थी, उसने ब्रेकअप कर नया प्रेमी बना लिया। वह नये प्रेमी को सबक सिखाना चाहता था। इसलिए उसके भतीजे का अपहरण कर लिया।
बच्चे के वापस मिलने पर उसके परिवार में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि 12 घंटे में आरोपी के पास बच्चा कई बार रोया था। आरोपी ने उसे खाना भी नहीं खिलाया। वह मां-मां करता रहा लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा।