आगरा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक को आंबेडकर विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। इस संबंध में कुलाधिपति ने आदेश भी जारी कर दिया है। वह जल्द ही चार्ज ग्रहण करने के लिए आ सकते हैं।
बता दें कि आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल को भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में कार्य विरत कर दिया गया था। तीन सदस्य कमेटी ने पर लगे आरोपों की जांच की थी। जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद कुलपति पर बड़ी कार्रवाई हो रही थी। कार्यवाही से बचने के लिए कुलपति मित्तल ने अपना इस्तीफा दे दिया था। इधर आंबेडकर विश्वविद्यालय का चार्ज लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय पर चल रहा था। साडे 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था वहीं छात्र हितों में कई निर्णय भी लिए थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ से आगरा आने में उन्हें काफी परेशानी होती थी। इस वजह से उन्होंने उनसे चार्ज हटाने के लिए कुलाधिपति से निवेदन किया था। कुलाधिपति ने नए कुलपति की नियुक्ति होने तक विनय पाठक को कार्यवाहक कुलपति बना दिया है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक कुलपति बनाया है।