आगरा। निकाय चुनाव से पहले आगरा पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस के द्वारा शांति भंग की आशंका पर 17422 लोग पाबंद किए गए हैं। वही 25 को जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही 29 गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
9 अप्रैल को नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हुई थी। इसके बाद आचार संहिता लग गई है। पुलिस अपर उपायुक्त शिवराम यादव ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। थाना स्तर पर रिपोर्ट मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त निर्णय ले रहे हैं। शहर में पाबंद करने की कार्रवाई में हरीपर्वत पहले, न्यू आगरा दूसरे और शाहगंज तीसरे नंबर पर है। देहात में खैरागढ़ पहले एत्मादपुर दूसरे और फतेहपुर सिकरी तीसरे स्थान पर है, उन्होंने यह भी बताया कि 13 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं।