आगरा। महिला से दुष्कर्म के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा की जिला जज ने जमानत खारिज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा के खिलाफ न्यू अगरा थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता तीन फरवरी को पुलिस आयुक्त से मिली थी ।इसके बाद पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर चार फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने चार दिन की सशर्त अंतरिम जमानत दे दी थी। गुरुवार सुबह अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में समर्पण किया। इसके बाद जिला जज विवेक संगल की कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई शुरू हुई। दोनों ओर से अधिवक्ताओं ने बहस की। जिला जज ने जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया। बहस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।