आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र में चांदी कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी की हत्या कर बदमाश लाखों रुपए की नगदी और आभूषण लूट कर ले गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस की चेकिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनके घर में उनकी पत्नी मंजू गुप्ता थीं। वह घर से बाहर गए थे। रात में परिजन लौटे तो उनकी कोठी के ताले खुले हुए थे। कमरे में मंजू गुप्ता का शव पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखी लाखों की ज्वैलरी और कैश बदमाश ले गए थे। सूचना पर एसीपी आदित्य कुमार मौके पर पहुंच गए थे। फोरेंसिक जांच टीम को भी बुला लिया गया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।