आगरा। फर्जी कागजात तैयार कर अवैध रूप से जमीन का बैनामा कराने वाले गिरोह का सिकंदरा थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन सदस्यों को पकड़ा है। एक अभी फरार है।
गायत्री फर्नीचर एंड इलेक्ट्रिक के मालिक डालचंद दीक्षित के द्वारा सिकंदरा थाने में तहरीर दी गई कि 16 सितंबर को राजपाल सिंह अपने तीन साथियों राकेश कुमार, अभिषेक और नवीन के साथ उनके शोरूम पर आए थे। उन्होंने मथुरा में 27 बीघा जमीन बेचने की बात शुरू की। राजपाल सिंह ने अपनी आईडी, आधार कार्ड दिखाया तथा ऑनलाइन भी उक्त जमीन का विवरण दिखाया। डालचंद ने इन लोगों पर विश्वास करते हुए 10 लाख रुपये एडवांस दे दिए। 97 लाख रुपए कीले के हिसाब से जमीन की डील फाइनल हुई।
दस बारह दिनों के बाद डालचंद के पास फोन आया। राजपाल उनसे आठ लाख रुपए और मांगने लगा। इसके बाद डालचंद को आरोपियों पर कुछ शक हुआ। वह राजपाल सिंह के बताए गए पते हरियाणा गया तो वहां मालूम हुआ कि राजपाल ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जब उसने राजपाल का फोन लगाया तो उसका नंबर बंद आने लगा।। वह राजपाल तक पहुंच गया राजपाल से पैसे मांगे तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने किशोर फर्जी नाम राजपाल, अजय, नाजिम फर्जी नाम राकेश को पकड़ लिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि राजपाल ने असली जमीन के मालिक राजपाल के नाम पर अपना फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह में एक परवेज नाम का व्यक्ति और है जो कि अभी फरार है।