आगरा। शब-ए-रात त्यौहार के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को डीसीपी ने शहर के कई थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।
डीसीपी सिटी सूरज राय पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना नाई की मंडी क्षेत्रांतर्गत दरगाह और मुख्य चौराहा और भीड़भाड़ वाले स्थान पर पैदल गस्त करने के लिए पहुंचे। ग्रस्त करते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को चेक किया। इसके बाद वह थाना न्यू आगरा क्षेत्रांतर्गत अबू लाला दरगाह और मुख्य चौराहा और भीड़भाड़ वाले स्थान पर पैदल गश्त करने के लिए पहुंचे।