आगरा। सदर थाना पुलिस ने अवैध असलाह खरीदने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इनके पास से कई असलाह और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार का इनाम दिया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने पत्रकार वार्ता में बताया सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों की खरीद परोख्त करने वाले आदिल, अमजद और शुभम को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने असलाह उपलब्ध कराने वाले अन्य तीन लोगों के भी नाम बता दिए जिनमें फिरोजाबाद के कासिम, आसिफ शैलेंद्र गुप्ता थे। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आदिल, अमजद और शुभम ने बताया तीनों जनपद फिरोजाबाद से अवैध असलाह लेकर आते हैं और आगरा में मुनाफा कमाने के लिए बेजते हैं। 30 हजार के हिसाब से एक पिस्टल बेचते हैं। पुलिस ने उनके पास से पांच पिस्टल, पांच तमंचे कई कारतूस, दो लाइसेंसी असलाह बरामद किए हैं। शानदार गुडवर्क के लिए अपर पुलिस आयुक्त और डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने आईपीएस विनायक भोसले और उनकी टीम की पीठ थपथपाई। टीम में इंस्पेक्टर सदर वीरेश गिरी, एसओजी प्रभारी जेकब फर्नांडीज, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, प्रभारी एसओजी नगर सुनित शर्मा, चौकी प्रभारी बिंदु कटरा अजय कुमार आदि शामिल रहे। टीम को अधिकारियों ने 15 हजार का इनाम दिया है।