आगरा। लोहामंडी के सैय्यद पाड़ा में शनिवार 20 जुलाई की रात तीजे के जुलूस के स्वागत के लिए लगे स्टेजों पर कटिया डालने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे। पुलिस के सामने ही पथराव हुआ था। सोमवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्ष के युवकों पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है तीजे के जुलूस के स्वागत के लिए जन्नू और जयाउद्दीन पक्ष ने अपने- अपने स्टेज लगाए थे। स्पीकर चलाने के लिए जन्नू पक्ष ने कटिया डाली हुई थी। उसी स्थान पर दूसरा पक्ष भी कटिया डालने लगा। मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उसी दौरान वो गश्त करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने फुरकान, फरजान और अन्य को गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग की धाराओं में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय ने सभी को जेल भेजा है। सोमवार सुबह पथराव का वीडियो वायरल हो गया।