आगरा। पवित्र श्रावण मास कल सोमवार से जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। मंदिरों में भव्य सजावट की जा रही है। श्रावण के पहले सोमवार पर राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेला सजाया जाएगा। इसकी शुरुआत आज से हो गई है।
आज शाम पांच बजे मेले का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। इस दौरान वहां पुलिस अपर आयुक्त केशव चौधरी मौजूद रहे। मंदिर ट्रस्ट के सह सचिव यशपाल सिंह तोमर पप्पू ने बताया कि रात्रि 2:30 बजे से मंदिर में महंत दिलीप गोस्वामी और केपी गोस्वामी के निर्देशन में पूजा-अर्चना प्रारंभ हो जाएगी। कल सुबह सबसे पहले कांवड़ चढ़ने वाले श्रद्धालु पहुंचेंगे। सावन के पहले सोमवार पर ही मंदिर में करीब 300 कांवड़ और करीब 400 कलश जल अर्पित किया जाएगा।