आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा बिना आईडी लिए प्रेमी युगल को घंटों के हिसाब से रूम उठाया जाता है। पुलिस ने आरोपी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुकदमा दर्ज होने की सूचना पर मालिक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सिकंदरा थाने के सामने सिकंदरा गेस्ट हाउस है। इसमें प्रेमी युगल को बिना आईडी के रूम उठाया जाता है। यहां 500 से 600 रुपए घंटे के हिसाब से रूम उठता है। आसानी से बिना आईडी के रूम मिलने पर प्रेमी युगल का यहां सुबह से लेकर शाम तक जमावड़ा रहता है। इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह को सूचना मिली कि आज गेस्ट हाउस में कई प्रेमी युगल आए हुए हैं। वह फोर्स लेकर गेस्ट हाउस में दबिश देने के लिए निकल पड़े। पुलिस के पहुंचने से पहले प्रेमी युगल वहां से भाग गए। पुलिस ने रिसेप्शन पर रखा रजिस्टर चेक किया तो उसमें किसी की एंट्री नहीं थी। इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक कुणाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।